
अगर आप भी EMI पर कार लेना चाहते हैं तो ये कार आपके लिए ये एक अच्छा Option हो सकता है
मार्केट में Maruti की ओर से Brezzaको Compact SUV Segment में बेचने के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। अगर आप भी इस कार को अपना बनाना चाहते हैं और एसयूवी के बेस वेरिएंट LXI को घर लाने का मन बना रहे हैं, तो आपको तीन लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है Maruti Brezza finance option) जा सकता है। हम आपको इस न्यूज़ में बता रहें है |
क्या होगी Maruti Brezza की सोरूम कीमत
Maruti Brezza की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है
तीन लाख रुपये की Down Payment के बाद हर महीने देने होंगे 11840 रुपये
Maruti Brezza की कीमत पूरी जानकारी
Maruti की ओर से Brezza के बेस वेरिएंट के तौर पर LXI को ऑफर किया जाता है। और कंपनी इस Compact SUV के बेस वेरिएंट को 8.34 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जायेंगी । अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो यह लगभग 8.34 लाख रुपये की एक्स शोरूम कि कीमत के साथ ही इस पर होने वाले रजिस्ट्रेशन टैक्स और RTO की कीमत भी देनी होगी। SUV को खरीदने के लिए 58380 रुपये आरटीओ, 43448 रुपये , इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके बाद SUV की दिल्ली में ऑन रोड कि कीमत लगभग ₹ 935828 रुपये हो जाती हैं।
Thank you for reading